बेगूसराय। पुलिस ने 27 अक्टूबर को वीरपुर थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) संचालिका से हुए लूटकांड का उद्भेदन करते हुए गिरोह के सरगना सहित सभी चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में मुख्य सरगना गढ़पुरा थाना क्षेत्र के मोरतर निवासी आयुष कुमार उर्फ गोलू एवं सुनील कुमार तथा समस्तीपुर जिला के रोसड़ा चकमौली निवासी बिरजू पासवान एवं हसनपुर थाना क्षेत्र निवासी ऋतिक रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से एक देसी पिस्तौल, तीन गोली, घटना में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल, आठ मोबाइल एवं सात हजार नगद बरामद किया गया।
शनिवार को प्रेसवार्ता में एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया की 27 अक्टूबर को सरौंजा में स्थित सीएसपी संचालिका सविता जयसवाल वीरपुर यूको बैंक से पैसा निकासी कर अपने चचेरे ससुर विकास कुमार के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने हथियार के बल रोककर दो लाख 57 हजार रुपया एवं मोबाइल छीन लिया तथा विरोध करने पर विकास कुमार को गोली मार कर घायल कर दिया।
एसपी ने बताया की घटना में शामिल अपराधियों ने उक्त सीएसपी से कई बार पैसा की निकासी किया था और इसी दौरान लूटपाट करने का प्लान बनाया था। घटना को गंभीरता से लेते हुए इसके उद्भेदन के लिए सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें वीरपुर थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार, छौड़ाही सहायक थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार, गढ़पुरा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार आनंद एवं जिला सूचना इकाई को शामिल किया गया।
पूछताछ में अपराधियों ने इस लूट में अपनी संदीप्त स्वीकार करते हुए पूर्व में भी किए गए अपराध की जानकारी दी है। इसी लोगों ने छौड़ाही सहायक थाना क्षेत्र के ऐजनी निवासी प्रमोद कुमार से भी 19 अक्टूबर को हथियार के बाल पर 58 हजार लूट लिया था। गिरोह का सरगना आयुष कुमार उर्फ गोलू विभिन्न अपराध में कई बार जेल जा चुका है। जबकि बिरजू पासवान का दरभंगा में कई अपराधिक इतिहास है। पूछताछ में इनके ठिकाने और खर्च किया गया रकम सहित साथी के संबंध में भी इनपुट मिला है, जिस पर कार्रवाई चल रही है।