बेतिया(पश्चिमी चंपारण)। पुलिस ने बेतिया के फिनो एयरटेल पेमेंट बैंक में हुई लूटकांड का उद्भेदन करते हुए एक किन्नर सहित 7 युवको को गिरफ्तार किया है। लूट की घटना में लूटी गयी मोबाईल, लूट की घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साईकिल, पॉच आग्नेयास्त्र, 13 (तेरह) जिंदा कारतूस सहित अन्य अपराध की योजना बनाते हुए कुल-सात (07) अभियुक्तों को बैंक कर्मी से लूटी गई दो मोबाईल सेट, लूट की घटना में प्रयुक्त काला रंग का प्लस मोटर साईकिल, घटना के समय अपराधकर्मी द्वारा पहना हुआ कपड़ा। घटना में प्रयुक्त दो अर्द्ध स्वचालित पिस्टल। घटना में प्रयुक्त तीन देशी कट्टा (कुल-05 आग्नेयास्त्र), तेरह (13) जिंदा कारतूस लूट हुई रकम नगद-9000/- (नौ हजार) रुपया के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि लूटकांड 22 मई को हुई थी, जिसके उद्देदन को लेकर सदर बेतिया के एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल कर गठन किया गया। छापेमारी दल ने तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के बाद बेतिया नगर निवासी मनीष कुमार(28), मंझौलिया थाना क्षेत्र के विक्की कुमार(24), फतुहा थाना क्षेत्र के जितेश कुमार(24), बाबू लोहार(24), जयप्रकाश कुमार(23), रिशु कुमार(20) एवं अंजली किन्नर(21) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने आज यहां बताया कि गिरफ्तार किये गए लड़कों का उक्त कांड से पूर्व किसी भी आपराधिक मामले में संलिप्तता नहीं है। सभी इस अपराध में नए हैं तथा इनके साथ लूटकांड में संलिप्त किन्नर का काम लुटे गए समानों का विक्री करना तथा लोगों को आकर्षित एवं सेटिंग कर लूट का अंजाम देने का काम था। इस कांड की उद्भेदन में प्रशासन को बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई तथा आपराधिक ग्राफ में कमी आई है।