नई दिल्ली।
विपक्ष के कड़े विरोध के बीच राज्यसभा में रविवार को दो कृषि विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। पारित कृषि विधेयक पर जहां सत्तापक्ष की ओर से इसे किसानों के हित में बताया गया है वही विपक्ष ने विधेयक को काला कानून करार दिया है। उच्च सदन में विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्षी दलों ने बिल को प्रवर समिति को भेजे जाने की मांग रखी। जिसे नहीं माने जाने पर कुछ सांसदों ने इसे बहुमत का जोर करार दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बहुमत के बल पर विपक्ष सहित आम जनता और किसानों की आवाज को दबा रही है।
पारित कृषि विधेयक पर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विधेयक को काला कानून बताया है। उन्होंने कहा कि बाहुबली मोदी सरकार ने बहुमत के बल पर दिल को पास कराया है। इससे ज्यादा देश के लिए काला दिन कुछ और नहीं हो सकता। देश का किसान मोदी सरकार को माफ नहीं करेगा। वही विधेयक के पारित होने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि विधेयक के जरिए मोदी सरकार ने आत्मनिर्भर कृषि की मजबूत नींव रखी है। इन दोनों विधयकों से ना केवल भारत की खाद सुरक्षा मजबूत होगी बल्कि किसानों की आय दोगुना करने में यह बड़ा प्रभावकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा है कि कृषि क्षेत्र में वृद्धि और विकास का एक नया इतिहास लिखा जाएगा। विधेयक के पारित होने के बाद विपक्षी दलों के कई सांसद कई घंटों तक राज्यसभा में धरने पर बैठे रहे।