चतरा।
राज्य के कृषि व पशुपालन मंत्री बादल पत्रलेख और श्रम नियोजन प्रशिक्षण व कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता एकदिवसीय दौरे पर गुरुवार को चतरा पहुंचे। अपने इस दौरे में मंत्री ने टंडवा प्रखंड के गाड़ीलौंग पंचायत, सिमरिया प्रखंड के सेरेंदाग पंचायत समेत चतरा एवं इटखोरी प्रखंड में पहुंच धान अधिप्राप्ति केंद्रों का उदघाटन किया। विदित हो कि किसानों का समय पर धान की खरीदारी हो सके, इसके उद्देश्य से धान अधिप्राप्ति केंद्रों को खोला गया है। इसके अलावे विशेष केंद्रीय सहायता फंड अंतर्गत बनने वाली कई सड़कों का भी शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से विधायक सिमरिया, किसुन कुमार दास एवं विधायक बड़कागांव, अम्बा प्रसाद कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
सरकारी योजनाओं की जानकारियां आमजनों को दिया
इसके अलावों मंत्रीद्वय द्वारा नगर भवन, चतरा पहुंच लाभुकों के बीच परिस्थितियों का वितरण एवं विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मौके पर अपने संबोधन में दोनाें मंत्रियों ने सरकारी योजनाओं की कई महत्वपूर्ण जानकारियां आमजनों को दिया। जिससे योजनाओं का लाभ वह आसानी से ले पाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजनों के हितों एवं प्राथमिकताओं को ध्यान में रख कर योजनाओं का संचालन कर रही है। जिससे लाभुकों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके।
चतरा जिला में हार्टिकल्चर पार्क एवं कोल्ड स्टोरेज को जल्द चालू किया जाएगा
इसके उपरांत कृषि विज्ञान केंद्र में मौजूद लाभुक किसानों के बीच 50 वर्मी पिट, 50 स्प्रेयर, कृषि किट का वितरण किया गया। वहीं 3 लाभुकों के बीच अनुदान की राशि समेत अन्य परिस्थितियों का भी वितरण किया। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने स्टैंडिंग ऋण, झारखंड ऋण माफी योजना, समेत अन्य योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी लोगों को दी। उन्होने चतरा जिला में हार्टिकल्चर पार्क एवं कोल्ड स्टोरेज को जल्द चालू करने की भी बात कही। उन्होंने किसानों से अपील किया कि वह कृषि वैज्ञानिकों से संपर्क कर अच्छे से खेती करें। कृषि मंत्री ने कहा कि चतरा जिला आने के पश्चात उनकी चतरा जिला के प्रति जिम्मेवारियां और भी बढ़ गई। राज्य के विकास में चतरा जिला की महत्वपूर्ण भूमिका है एवं आने वाले समय में चतरा जिला का देश में एक अलग पहचान होगा। कार्यक्रम में उपायुक्त, दिव्यांशु झा समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थें।