लातेहार।
भूमि पर मालिकाना हक को लेकर रेलवे ट्रैक पर आंदोलनरत टाना भगत समुदाय का धरना 55 घंटे बाद समाप्त हो गया। वार्ता के बाद रेलवे ट्रैक से हट गए। वार्ता में विधायक बैजनाथ राम की भूमिका अहम रही। टाना भगत समुदाय बुधवार से रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे थे। मामले को सुलझाने को लेकर जिला प्रशासन लगी थी। शुक्रवार की शाम को स्थानीय विधायक बैजनाथ राम मुख्यमंत्री का संदेश लेकर आंदोलनरत टाना भगत समुदाय के पास पहुंचे। विधायक ने मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए चलने का प्रस्ताव दिया जिस पर वे सहमत हो गए। इसके बाद आंदोलनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया गया। टाना भगत समुदाय भूमि पर मालिकाना हक देने और लगान को लेकर आंदोलन कर रहे थे। 55 घंटों के जाम से रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ है। इधर शनिवार को ताना भगत समुदाय का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा। मुख्यमंत्री ने समस्या के निदान का आश्वासन भी दिया।