बक्सर। बिहार में शराबबंदी के बीच जहरीली शराब से होनेवाली मौत का सिलसिला जारी है। नालंदा के बाद अब बक्सर में जहरीली शराब से मौत की घटना सामने आयी है। यहां मुरार थाना क्षेत्र के आमसारी गांव में बुधवार की रात संदिग्ध अवस्था में छह लोगो की मौत हो गई, जबकि चार की स्थिति गंभीर है। इनका इलाज निजी एवं सरकारी अस्पतालो में चल रहा है।

ग्रामीणों का दावा है कि जहरीली शराब के सेवन से मौते हुई है। मरने वालो में आनंद सिंह, मीकू सिंह, शिवमोहन यादव, भुंगु सिंह व सीखू मुसहर शामिल है। जबकि एक की पहचान की जा रही है। इसको लेकर पुलिस जांच चल रही है। इसको लेकर क्षेत्र में कोहराम है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में गांव में एक जगह पार्टी हुई थी, जहां कई लोगो ने शराब पी थी। शराब पीकर लौटने के बाद सबसे पहले आनंद सिंह की तबीयत खराब हुई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई। इसके बाद अन्य की भी मौत हो गई।
बाबत गुरूवार को डीएम अमन समीर ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से मौत की बात सामने आ रही है। मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट होगी। वहीं डुमरांव के एएसपी श्रीराज ने बताया कि छल लोगो की मौत होने की जानकारी मिली है। जबकि एक की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। मामले की जांच चल रही है। शराब कहां से आयी, इसका भी पता लगाया जा रहा है।