बोकारो।
धनबाद और बोकारो की सीमा पर स्थित वर्षो से बंद पड़े पर्वतपुर कॉल ब्लॉक में अवैध खनन के दौरान खदान में फंसे चार मजदूर 96 घंटे बाद सोमवार की सुबह सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। वे 96 घंटे तक कॉल ब्लॉक में फंसे रहे। मजदूरों के बाहर निकलने के बाद गांव में जश्न है। स्थानीय विधायक अमर सिंह बाउरी भी गांव पहुंचे। इन मजदूरों की पहचान लक्ष्मण रजवार, रावण रजवार, भरत सिंह और अनादि सिंह के रूप में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच की।
जानकारी अनुसार पर्वतपुर कोल ब्लॉक लंबे समय से बंद है , पर अवैध खनन का कार्य चल रहा है। इसमें कोयला तस्करों की संलिप्तता है ,जो मजदूरों से खनन कार्य कराते आए हैं। 26 नवंबर को भी अवैध खनन कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक खदान धंसने से कुछ मजदूर फंस गए। इसमें से कुछ लोगों को तो बाहर निकाला गया और कुछ के फंसे होने की संभावना जताई जा रही थी। इस पर उपायुक्त कुलदीप चौधरी और एसपी चंदन झा के निर्देश पर 28 नवंबर को एनडीआरएफ की टीम को वहां भेजा गया पर कुछ जटिलताओं के कारण कार्य रोक दिया गया।
बीसीसीएल की रेस्क्यू टीम भी 12 घंटे के ऑपरेशन के बाद अपने हाथ खड़े कर दिए। बताया जाता है कि खदान में फंसे मजदूरों ने खदान से बाहर निकलने का रास्ता खुद बनाया और सुरक्षित बाहर निकल गए।