.ईडी मुख्यालय पहुंच कर पहले ईडी अधिकारी को दो पन्ने का लिखित जबाब सौंपा
रांची। ईडी मुख्यालय में सीएम हेमन्त सोरेन से लगभग नौ घंटे की शीर्ष अधिकारियो द्वारा मैराथन पुछ ताछ के बाद उन्हे वापस घर जाने की ईडी ने इजाजत दे दी है । रात नौ बजे सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन अपने कार से ईडी दफ्तर पहुंची और अपने पति हेमन्त सोरेन को लेकर लौट गई । उम्मीद है कई कल भी ईडी पुछताछ कर सकती है । सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार ईडी संथाल परगना के विभिन्न जिलो मे लगभग 1000करोड के अवैध उत्खनन को लेकर मुख्य मन्त्री हेमन्त सोरेन से गहन पुछ ताछ की । गौरतलब हो कि ईडी ने अवैध खनन मामले में गिरफ्तार पंकज मिश्रा सहित अन्य अभियुक्त की दी गई जानकारी व बरामद दस्तावेजों के आधार पर सी एम को सम्मन जारी कर आज बुलाया था ।
जानकारी अनुसार ईडी ने मुख्यमन्त्री से लगभग डेढ सौ सवाल किए । ईडी मुख्य मन्त्री से यह जानने का प्रयास कर रही थी की अवैध उत्खनन मे उनकी क्या भुमिका है । क्या विभाग के अधिकारियो ने उन्हे जानकारी दी थी। इस अवैध उत्खनन में अन्तर लिप्त लोगो से सी एम के क्या सम्बन्ध है ।अवैध उत्खनन मे सी एम ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग अथवा संरक्षण दिया है । ईडी सीएम हेमन्त सोरेन से पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल व अन्य जो इन आरोपो को लेकर ईडी हिरासत के बाद जेल मे बन्द है का उनका सम्बन्ध है ।ईडी यह जानना चाह रही थी की सीएम का व्यक्तिगत बैंक चेक बुक्स आरोपी पंकज मिश्रा के पास कैसे आया । पंकज मिश्रा अवैध उत्खनन में जिला अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी को सीएम के नाम से डरा धमका कर अवैध व्यापार संचालित करता था इसकी जानकारी उन्हे मिली थी। किसी अधिकारी ने यह शिकायत कभी किया था । आरोप या शिकायत पर सी एम ने कभी कार्रवाई की थी ।
सूत्रों के अनुसार ईडी के अधिकांश प्रश्नो के उत्तर में सीएम ने अनभिज्ञता प्रगट किया । सी एम हेमन्त सोरेन ने ईडी को बताया की अवैध उत्खनन को बढा चढ़कर बताया गया है । उनके कार्यकाल में इस प्रकार की कोई अनियमितता नही हुई ।उनकी सरकार को अपदस्थ करने के उद्देश्य से उनके विरूद्ध षडयन्त्र किया जा रहा है। सीएम हेमन्त सोरेन ने ईडी के सवाल जबाब के पहले अपना दो पन्ने का तैयार जबाब ईडी को थमा दिया । सी एम हेमन्त सोरेन ने ईडी के अधिकारी से कहा की वो झारखंड के मुख्य मन्त्री है उनके जिम्मे राज्य का विकास है और वो इसे कर रहे है। सी एम हेमन्त सोरेन और ईडी अधिकारी लगातार दो घंटे से अधिक समय तक पुछ ताछ के बाद कुछ समय के लिए भोजन अवकाश दिया गया ।
सी एम हेमन्त सोरेन ने ईडी मुख्यालय में ही घर से लाए भोजन किया । हलांकि ईडी ने सी एम के भोजन का प्रबंध किया था । परन्तु सी एम ने घर का ही भोजन ग्रहण किया ।भोजन अवकाश के बाद पुनः सवाल जबाब का दौर आरम्भ हुआ । सूत्रों के अनुसार शुरू मे दो ईडी अधिकारी सवाल कर रहे । कुल चार अधिकारी ने उनसे सवाल जबाब किया । हलांकि सवाल जबाब मे अधिकारी लगातार बदल रहे थे। सीएम हेमंत सोरेन ईडी के हर प्रश्न का जबाब शान्त भाव से दिया । सी एम ने ईडी के सवाल पर आरोपो को नकारा और इन्कार किया । ईडी अधिकारियो ने सी एम को कुछ दस्तावेज दिखाकर भी सवाल किए जिसके जबाब मे उन्होने अनभिज्ञता प्रगट किया ।
सीएम से पुछ ताछ को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने उस क्षेत्र में धारा 144 लगा दिया था ।मुख्यालय के अन्दर और बाहर भारी सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे । सीआरपीएफ, रैफ जवान के अलावे झारखंड पुलिस को तैनात किया गया है । मिडिया को ईडी मुख्यालय से दूर रखा गया था। जिस समय सीएम हेमन्त सोरेन ईडी मुख्यालय जा रहे थें उनके भाई बसंत सोरेन और सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक सिन्हा पिन्टू साथ थे ।ईडी मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर ही बसंत सोरेन और पिन्टू को वहां तैनात सीआरपीएफ के द्वारा रोक दिया गया।
आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा सीएम के विशाल आभार रैली के कारण शहर मे मोर्चा समर्थक की भीड़ देखी गई। कांके रोड,रातु रोड हरमूरोड रोड मे इसका प्रतिकूल असर पड़ा ।यातायात बाधित होने के कारण स्कुल बस मे बैठे बच्चे परेशान रहे ।जिला प्रशासन ने हलांकि मुख्य मुख्य सड़क पर सुरक्षा बल की तैनाती की बात की थी परन्तु यह दिखाई नही दिया ।झामुमो की रैली और ईडी के द्वारा सी एम से पुछ ताछ के बावत माहौल गर्म नजर आ रहा था लोग अपने घर मे बैठ कर मोबाइल से जानकारी प्राप्त कर रहे थे ।
ईडी मुख्यालय मे सी एम हेमन्त सोरेन से जब सवाल जबाब चल रहा था तो बाहर खड़े मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता के दिलो की धड़कन बढ रही हुई थी ।ईडी मुख्यालय के बाहर तैनात मोर्चा नेता एक एक क्षण की रिपोर्ट मुख्य मन्त्री आवास प्रेषित करते नजर आ रहे थे ।हर मिनट झा मु मो के नेताओ की गाड़ी ईडी मुख्यालय के पास चक्कर लगा रही थी ।