रांची। अधिवक्ता राजीव कुमार के द्वारा झारखंड के डीजीपी और ईडी को लिखे पत्र के बाद झारखंड में राजनीतिक गलियारे मे जोरदार हलचल मच गयी है । मनी लांड्रिंग केस में उलझे झारखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार ने झारखंड के डीजीपी और ईडी को मेल कर अपनी जान को खतरा बताया है।
ईमेल के माध्यम से डीजीपी और ईडी को बताया गया है, कि यदि हमें और हमारे परिवार के साथ कुछ भी अनहोनी घटना घटती है, तो इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पंकज मिश्रा, प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल जिम्मेदार होंगे, उन्होंने दावा किया है कि इन सभी के नाम से हाल के दिनों में उन्हें धमकियां मिली है। इसके यह भी बताया है कि मनी लांड्रिंग केस के दौरान उनका बॉडीगार्ड हटा लिया गया है। फिलहाल वह जमानत पर हैं। और लगातार धमकियां मिल रही है।
राजीव कुमार को कुछ दिन पहले ही जमानत मिली है।मनी लॉन्ड्रिंग के मामले मे बंगाल में उन्हे पचास लाख नकदी के साथ बंगाल पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार किया था ।जमानत मिलने के बाद इस षडयन्त्र मे ईडी ने अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया है।ईडी भी मामले की जांच कर रही है। राजीव कुमार झारखंड उच्च न्यायालय मे कुछ अनियमितता भ्रष्टाचार के मामले को उठाया है।राजीव कुमार के द्वारा पहले सीएम हेमन्त सोरेन का नाम षडयन्त्र में लिया गया है ।