कोडरमा।
जिले में अवैध तरीके से संचालित ढिबरा के अवैध कारोबार को लेकर शनिवार को एसडीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी के बाद रविवार को दो फैक्ट्रियों को प्रशासन स्तर से सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों फैक्ट्रियों की जांच में बड़े पैमाने पर अवैध ढिबरा का भंडारण पाया गया है। जांच के दौरान भंडारित कर रखे गए ढिबरा के संबंध में गोदाम के संचालकों द्वारा इसकी वैधता को लेकर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। समझा जा रहा है कि जमा किए गए ढिबरा को जंगलों से अवैध उत्खनन कर वहां जमा कर रखा गया था। जिन गोदामों को सील किया गया उसमें बागीटांड- लोकाई रोड स्थित सांसद के करीबी भाजपा नेता राजकुमार यादव व लोकाई स्थित राजू शर्मा का गोदाम शामिल है।
बरामद लकड़ी के मामले में वन विभाग ने मामला दर्ज किया
छापेमारी के दौरान सांसद के करीबी राज कुमार यादव के गोदाम से भारी मात्रा में अवैध ढिबरा के अलावा क्वार्ट्ज पत्थर भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा गोदाम से काफी मात्रा में कोल्डड्रिंक्स,बिस्कुट सहित खाद्य पदार्थ भी जब्त किए गए है। जिसे लेकर एसडीओ द्वारा खाद सुरक्षा पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। वहीं वहां रखे गए भारी मात्रा में लकड़ी को लेकर एसडीओ के निर्देश के बाद वन विभाग द्वारा राजकुमार यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। उल्लेखनीय हो कि सांसद के करीबी राजकुमार यादव द्वारा पिछले कई वर्षों से ढिबरा व क्वार्ट़ज पत्थर का कारोबार किया जा रहा है।