कोडरमा।
सजल नेत्रो के साथ श्रद्धालुओं ने मंगलवार को आदिशक्ति मां दुर्गा को विदाई दी। विसर्जन के पूर्व पूजन में हुई त्रुटियों के लिए क्षमा प्रार्थना के बाद भक्तो ने वैदिक मंत्रो का उच्चारण कर परिवार, समाज व देश के मंगल कामना का आह्वान किया और अगले वर्ष पुन: आने की प्रार्थना की। फिर प्रशासन द्वारा निर्धारित जलाशयो में प्रतिमा विसर्जन का दौर शुरु हुआ जो देर रात तक चलता रहा।शहर के अड़डी बंगला, गौरी शंकर मुहल्ला, ताराटांड, मडुआटांड, महाराणा प्रताप चौक, चाराडीह, करमा सहित कोडरमा हरिसभा, काेडरमा बाजार में स्थापित प्रतिमा का मंगलवार को विसर्जन किया गया। जबकी बेलाटांड, विशुनपुर, तिलैया बस्ती व गुमो में सोमवार को ही प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। विसर्जन के पूर्व पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। महिलाओं की झुंड देवी गीत और विदाई गीत के साथ देवी को विदाई दी। वहीं बंगीभाषी समुदाय की महिलाओं ने सिंदुर खेला विधान के साथ माता को विदाई दी। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया। इसके साथ नवरात्र का महापर्व संपन्न हो गया।