बेगूसराय। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि बिहार सरकार के निकम्मेपन के कारण पूरा बिहार कराह रहा है। अपराधियों और आतंकियों पर काबू पाने के लिए योगी स्टाइल में कार्रवाई की जरूरत है। लेकिन यह होगा नहीं, क्योंकि सत्ता के संरक्षण में अराजकता फैलाई जा रही है।
शनिवार की देर शाम बेगूसराय सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के द्वारा प्रत्यक्ष रूप से अपराधियों को संरक्षण देने का परिणाम है कि दस-दस मर्डर का अपराधी खुलेआम घूम रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने महत्वाकांक्षा के कारण बिहार की जनता को भगवान के भरोसे छोड़ दिए हैं, गुंडों के हवाले कर दिए हैं। बेगूसराय गोलीकांड में राजनीति करने लगे, जाति खोजने लगे।
सरकार प्रदेश को गुंडों के हवाले छोड़ कर बैठेगी तो भारतीय जनता पार्टी अराजकता और तानाशाही सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ेगी। अपराधीकरण और आतंकवादी को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश का योगी स्टाइल अपनाना होगा। जिस दिन अपराधी की संपत्ति जप्त होगी, अपराधी का घर बुलडोजर से ढह जाएगा, अपराध का ग्राफ घट जाएगा। लेकिन बिहार की निकम्मी सरकार को हिम्मत नहीं है कि अपराधियों का घर ध्वस्त कर, संपत्ति जप्त कर ले।
उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान स्थिति ऐसी है कि हर व्यक्ति अपनी जान की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। राजद का चरित्र ही अपराधिक सांठगांठ से भरा पूरा है एवं उनका संपूर्ण राजनीतिक जीवन अपराधिक गतिविधियों के आसपास है। सूबे के मुखिया जिस प्रकार से अपने नीतियों से समझौता कर राजद के साथ गलबहियां करने में मशगुल हैं, इससे स्पष्ट है कि उन्हें बिहार की चिंता बिल्कुल भी नहीं है, वह केवल सत्ता की लोलुपता में बिहार वासियों के जानमाल की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।
जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह फ्रस्ट्रेशन में हैं
उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह फ्रस्ट्रेशन में हैं। सिर्फ ललन सिंह ही नहीं पूरा जदयू चक्रव्यूह में फंस चुका है, गलत निर्णय और जनादेश का अपमान होने से जदयू के विधायक हताश और निराश हैं, कुछ दिन में यह दोनों अकेले खड़े रहेंगे। जिस दिन जदयू का राजद में विलय होगा, उस दिन ढेर सारे विधायक जदयू छोड़कर सबका साथ सबका विकास के साथ जाएगी, इसी फ्रस्ट्रेशन में आकर ललन सिंह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।