मंगलवार को छापेमारी में आरोपित सोनू पांडे के घर से पुलिस ने की थी 6.5 लाख की बरामदगी
सारण। 2 दिन पूर्व छपरा जिले के बड़ौदा में एटीएम कर्मियों से हुई 40 लाख की लूट में आरोपित सोनू पांडे के घर में छापेमारी के बाद आत्मग्लानि से भरी उसकी माता संजू देवी व बहन रूपा कुमारी ने मंगलवार की रात को आत्महत्या कर ली। आरोपी की बहन ने मौत को गले लगाने से पहले एक मार्मिक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें पुलिसिया कार्यप्रणाली और भाई की करनी पर अफसोस जाहिर किया है। बुधवार की सुबह मामला सामने आते ही आला अधिकारियों वह जांच एजेंसी ने मामले की जांच की। जबकि एक साथ दो महिला परिजनों की आत्महत्या का मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है।
मालूम हो कि पुलिस ने मंगलवार को भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदहा गांव में आरोपी सोनू पांडे के घर में छापेमारी कर लूटी गई रकम में ₹6.5 लाख बरामद की थी। पर आरोपी गिरफ्त में नहीं आया । जबकि उसे पिता चंदेश्वर पांडेय को हिरासत में लिया था। इसके बाद आत्मग्लानि से सोनू की मां और बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी पड़ोसियों को सुबह में हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
आरोपी की बहन रुपा ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस वालों से कहा है कि आप लोग नहीं समझेंगे, क्योंकि कानून सिर्फ पैसे वालों की बात सुनती है। मेरे मां -बाप चाहते थे कि उनका बेटा और बेटी भविष्य में अच्छा काम करें। लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका। हम गरीब जरूर है , लेकिन गलत नहीं है। आगे लिखा कि आप से अनुरोध है कि मेरे पापा को गलत ना समझे। वह खुद सोनू से नाराज रहते थे । जब सोनू सही था तब उसे विनोद पांडे की बेटी ने उसे प्यार जाल में फंसा लिया और अपने साथ भागने को मजबूर कर दिया। तब सोनू तो चला गया लेकिन उसके बाद हम लोगों की इज्जत का कचरा कर दिया। विनोद पांडे के परिवार के कारण ही सोनू और बिगड़ गया।
सोमवार शाम को हुई 40 लाख रुपए लूट मामले में पुलिस ने अब तक तीन अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर करीब 18 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं। इसमें छह लाख रुपए सोनू के घर से और करीब नौ व तीन लाख रुपए दो अलग-अलग जगह से बरामद हुए हैं। मामले में एक युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वह उन तीन लड़कों में शामिल था, जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था।