Pakur: आमड़पाड़ा थाना पुलिस ने पार्सल के नाम पर दरवाजा खुलवाकर अकेली लड़की को बेहोश कर 1.50 लाख रुपये नकदी सहित लाखों के आभूषण चोरी करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो सुनारों को भी गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार लोगों में गोड्डा निवासी कुणाल वत्स, धुर्व कुमार यादव, शुभम तिवारी उर्फ अंकित तिवारी, सोनार जयनन्दन प्रसाद सोनी और बिहार के खगड़िया निवासी सोनार राजेश कुमार का नाम शामिल हैं। आरोपित की निशानदेही पर 1.49 ग्राम डायमंड का टुकड़ा, 37 ग्राम सोना से बने गले का हार, 21.40 ग्राम वजनी सोने का चेन, 2.86 ग्राम वजनी ईयर रिंग, 29 ग्राम वजनी सोना का जेवर, 1.50 किग्रा चांदी का सील, 1.980 किग्रा चांदी का बुंदी, मैकबुक, आईफोन, ओपो कम्पनी का दो मोबाईल, बाईक , तेरह हजार नगद बरामद किया गया है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 27 अगस्त को 12 बजे दिन में अमड़ापाड़ा रसिक टोला में अजन भगत के घर में एक अज्ञात व्यक्ति आया तथा उनकी बेटी रिशु को पार्सल के नाम पर दरवाजा खुलवाया। इसके बाद आरोपित ने उसकी बेटी के मुंह पर रुमाल सटा कर उसे बेहोश कर दिया और घर में बॉक्स पलंग के अन्दर रखे अटैची को लेकर मौके से फरार हो गया। अटैची में डेढ़ लाख रुपये नकदी एवं लाखों के सोने-चांदी के आभूषण रखे हुए थे। घटना के समय घर में अजन भगत की पुत्री अकेली थी।
मामले को लेकर 28 अगस्त को अमड़ापाड़ा थाना (काण्ड सं- 45/2023) में प्राथमिकी दर्ज किया गया। पाकुड़ एसपी के निर्देश छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने घटना में शामिल एक आरोपित को रांची से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर अन्य को गिरफ्तार किया गया। आरोपित ने स्वीकारोक्ति बयान में अन्य सहयोगी का नाम पुलिस को बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।