नवादा। सास और पत्नी की हत्या कर फरार होने वाले आरोपित शुभम कुमार ने रविवार को पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोपित का शव गांव के बधार से पेड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। मालूम हो कि आरोपित ने जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में 2 अक्टूबर में सास और पत्नी की ईट से हमला कर हत्या कर दी थी।
हिसुआ के प्रोफेसर कलोनी में सत्येंद्र सिंह के मकान में किराए पर रह रहे सुधीर सिंह की पत्नी सरिता देवी एवं बेटी मौसम कुमारी की ईंट से कूचकर निर्मम हत्या कर दी थी । घटना के वक्त सुधीर सिंह अपने खटाल पर गाय का दूध निकालने गए हुए थे। घटना की जानकारी पर सुधीर सिंह के घर लौटे तो तीन मंजिले मकान के सबसे ऊपरी तल्ले पर दोनों का लाश देख दंग रह गए थे ।
मृतका के पिता सुधीर सिंह ने बताया कि वे गया के अतरी थाना क्षेत्र के जगतपुर के रहने वाले है। पिछले कई वर्षों से हिसुआ में डेरा लेकर रह रहे थे। पिछले साल जून में उनकी बेटी मौसम की शादी अकबरपुर के पहाड़पुर निवासी बिनोद सिंह के बेटे शुभम कुमार के साथ हुई थी। शादी से ही दहेज को लेकर विवाद होना शुरू हो गया था। कई बार मौसम ससुराल गई थी। लेकिन हर बार मारपीट किया जाता था। कई महीनों से मौसम अपने पिता के साथ किराए के मकान में रह रही थी।
इस दौरान शुभम बार-बार मरने की धमकी दिया करता था। 2 अक्टूबर की शाम किसी के घर पर नहीं रहने के मौके का फायदा उठाकर अपनी पत्नी और सास की हत्या ईंट से कूचकर कर कर दी थी । बगल में प्रवचन होने के वजह से चीखने-चिल्लाने की आवाज आसपास के घर वाले नहीं सुन सके थे। पत्नी तथा सास की हत्या करने के बाद वह परेशान रहा करता था ।शायद यही वजह रहा कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।