बेगूसराय।

समस्तीपुर सहरसा रेलखंड के रोसड़ा एवं नया नगर स्टेशन के बीच रेलवे फाटक पार करने के दौरान जयनगर- मनिहारी जानकी एक्सप्रेस एक पोकलेन से टकरा गई। इससे पोकलेन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना शनिवार की है। घटना में ट्रेन का इंजन सीज होने से रेलखंड पर यातायात ठप हो गया। वहीं पोकलेन का चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद रेलखंड की सभी ट्रेनें विभिन्न स्टेशन पर घंटों खड़ी रही।
घटना की सूचना पर रेलवे के वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर ट्रेन के इंजन को दुरुस्त कर यातायात बहाल कराया। जानकारी अनुसार गेटमैन की तैनाती के बावजूद रेल फाटक अक्सर खुला रहता है। मनिहारी जाने वाली जानकी एक्सप्रेस रोसड़ा स्टेशन से आगे बढ़ी थी। इस बीच पोल संख्या 11 के समीप एक पोकलेन खुले रेल फाटक से पास कर रहा था। ट्रेन को आता देख पोकलेन चालक ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन का इंजन पोकलेन से टकरा गया। हालांकि इससे ट्रेन के बोगी में बैठे रेल यात्रियों को किसी प्रकार की नुकसान नहीं हुई।