Hazaribag News:- भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हजारीबाग जिले के बड़कागांव में पदास्थापित राजस्व उप निरीक्षक प्रहलाद मांझी को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र (एलपीसी) के लिए रिश्वत मांग रहा था।

बकाउल्लाह खान नाम के व्यक्ति ने हजारीबाग एसीबी में लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उनकी ओर से बताया गया था कि जमीन का एलपीसी बनवाने के लिये बड़कागांव अंचल कार्यालय में 10 दिन पहले फार्म जमा किये। इस संबंध में राजस्व कर्मचारी प्रहलाद मांझी से मिले, तो उन्होंने पांच हजार रूपये की मांग की।
बकाउल्लाह के आवेदन की सत्यापनकर्ता ने जब जांच की, तो तीन हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप सत्य पाया गया। आवेदन एवं सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर हजारीबाग एसीबी ने थाने में मामला दर्ज किया गया। सोमवार को एसीबी की टीम ने प्रहलाद मांझी को तीन हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।