Ranchi News: एंटी करप्शन ब्यूरो ने रांची के कोतवाली थाने में तैनात घूसखोर दारोगा को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया दारोगा एक आर्म्स एक्ट के आरोपी का मोबाइल छोड़ने के नाम पर रिश्वत मांग रहा था।

जानकारी अनुसार एसीबी ने रांची के कोतवाली थाने में तैनात दारोगा ऋषिकांत आर्म्स एक्ट के आरोपी के जब्त मोबाइल को छोड़ने के लिए 5 हजार रुपया रिश्वत मांग रहा था। आरोपी के भाई ने इसके बाद एसीबी से इसकी शिकायत की। एसीबी ने जांच के बाद आरोप को सही पाया। आरोप में सत्ययता पाए जाने के बाद एसीबी ने शिकायतकर्ता को अपने द्वारा दिए गए पैसे लेकर दारोगा ऋषिकांत के पास भेजा।
इस बीच जैसे ही शिकायतकर्ता के द्वारा दारोगा को पांच हजार रुपये दिए गए। वहां पहले से मौजूद सादे ड्रेस मे एसीबी की टीम ने दारोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।इस घटना के बाद कोतवाली परिसर मे हंगामा मच गया ।एसीबी की टीम हिरासत मे लिए गये दारोगा से पुछ ताछ कर रही है।