गोड्डा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार को गोडडा नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनोद यादव (54) को 10 हजार रुपया घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एएसआई के द्वारा मुफस्सिल थाना के रमला निवासी सुरेंद्र कुमार से उसके पक्ष में केस डायरी लिखने और थाना से ही जमानत देने के नाम पर रिश्वत मांगा गया था। एएसआई को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ दुमका मुख्यालय लेती गई है। आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी अनुसार रमला निवासी सुरेंद्र कुमार का गोपालडीह गांव में रहने वाले रिश्तेदार के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। दोनों के बीच जमीन को लेकर मारपीट हुई। 13 मार्च को पुलिस ने मामला दर्ज किया। अनोद कुमार को केस का अनुसंधान दिया गया। जमादार ने सुरेंद्र से उसके पक्ष में डायरी लिखने और थाना से ही जमानत दिलाने के नाम पर दस हजार रुपया की मांग की। आवेदक ने काफी अनुरोध किया, लेकिन जमादार ने पैसा देने का दबाव बनाया। सुरेंद्र किसी भी सूरत में घूस नहीं देना चाहता था। उसने एसीबी को आवेदन देकर सारी बात बताई।
डीएसपी स्तर के पदाधिकारी ने गोडडा जाकर मामले की जांच की तो पता चला कि जमादार उससे पैसे मांग रहा है। एक मई को मामला दर्ज करने के बाद एसीबी के डीएसपी के कहने पर मंगलवार को सुरेंद्र ने जमादार से संपर्क किया और कहा कि वह पैसा देने के लिए तैयार है। उसने सुरेंद्र को नगर थाना के सामने एक स्टूडियो के पास बुलाया। जैसे ही पीड़ित ने उसे रुपया दिया तो पहले से मोर्चा पर डटी एसीबी की टीम ने धर दबोचा। डीएसपी विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपित भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोईलीकुटा गांव का रहने वाला है।