देवघर। एसीबी दुमका की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देवघर के मधुपुर से ड्रग इंस्पेक्टर चंदन कश्यप और उसके सहयोगी को 18 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर दुकान का लाइसेंस नवीनीकरण करने के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसे लेकर पीड़ित पशु दवा दुकानदार आदिल रशीद ने एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी।
पशु दवा विक्रेता आदिल रशीद ने बताया कि दुकान का लाइसेंस नवीनीकरण करने के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर उनसे 50 हजार रुपये घूस मांग रहे था। फिलहाल पहली किस्त में 18 हजार रुपया देना तय हुआ था। इसके बाद गत 21 नवंबर को उन्होंने इसकी शिकायत एसीबी दुमका और रांची में किया था। एसीबी ने जांच में मामले को सत्य पाते हुए कांड दर्ज कर दावा दल का गठन करते हुए रिश्वतखोर ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी अनुसार बुधवार को पैसे देने की बात तय हुई थी। इसकी सूचना उन्होंने एसीबी टीम ने मधुपुर पहुंचकर जाल बिछाया। जैसे ही ड्रग इंस्पेक्टर आदिल दवा दुकान पहुंचा और रिश्वत का 18 हजार रुपया लिया, वैसे ही दुमका डीएसपी के नेतृत्व में एसीबी टीम ने रिश्वत के रुपयों के साथ उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को एसीबी टीम ने अपने साथ दुमका ले गई।