धनबाद ।
एसीबी (ACB) की टीम ने धनबाद अंचल कार्यालय के एक राजस्व कर्मी मुनीन्द्र झा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार कर्मी के द्वारा भूली के एक जमीन के म्यूटेशन के एवज में 48 हजार की रिश्वत की मांग की गई थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता रोशन लाल अग्रवाल ने एसीबी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच में शिकायत को सही पाकर एसीबी की ओर से कांड दर्ज कर गुुरुवार को छापेमारी दल का गठन किया गया था। गुरुवार की सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र में कर्मचारी के आवास पर भुक्तभोगी शिकायतकर्ता को भेजा गया। जहां शिकायतकर्ता द्वारा रिश्वत की रकम में 5 हजार नगद देने के उपरांत एसीबी की टीम ने कर्मचारी को रंगे हाथ दबोच लिया।
गिरफ्तार कर्मचारी को लेकर एसीबी की टीम अपने कार्यालय ले गई। एसीबी की टीम ने आरोपी के घर की गहन तलाशी ली है। मालूम हो कि मुनीन्द्र झा काफी दिनों से रिश्वत के मामले में चर्चित रहा है। 2016 में भी मुनींद्र झा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था।