Monday, 13 May 2024 || 05:49

Gumla:  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), रांची की टीम ने शनिवार को गुमला जिले के सिसई थाना के मुंशी  मधुसूदन झा को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मुंशी के द्वारा जब्त किए गए समानों को रिलीज करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। मामले में रांची के ईटकी निवासी सौरभ कुमार गुप्ता ने एसीबी से इसकी शिकायत की थी।

जानकारी अनुसार  रांची के ईटकी निवासी सौरभ कुमार गुप्ता को मामले में सिसई थाना के पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी के समय सौरभ का मोबाईल, लैपटॉप एवं अन्य समान को सिसई थाना ने जब्त किया था। न्यायालय से जमानत लेने के बाद जब्त सामानों का रिलीज आर्डर लेकर सौरभ जब सिसई थाना गये तो सामानों को रिलीज करने के एवज में सिसई थाना के मुंशी मधुसूदन झा ने उनसे दस हजार रुपये रिश्वत की मांग की। वह रिश्वत नही देना चाहते थे। इसकी शिकायत उन्होने एसीबी से की। जिसके बाद एसीबी ने जांच में जांच में मामले को सत्य पाते हुए कांड दर्ज कर धावा दल का गठन कर  एसबी टीम ने शनिवार को मधुसूदन झा को नौ हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version