कोडरमा
मंडल कारा में काेरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां के करीब 50 फीसदी बंदी इसकी जद में आ चुके है। जानकारी अनुसार अब तक की जांच में जेल में बंद कुल 296 बंदियों में 141 बंदी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात यह है की जेल में बंद 11 महिला कैदियों में एक भी अब तक संक्रमित नहीं पाई गई हैं। जेल प्रशासन द्वारा संक्रमित बंदियों के इलाज के लिए कारा के 4 वार्ड को कोविड- अस्पताल बनाए गए हैं इसके अलावा जेल के अंदर बने अस्पताल के भवनों में भी संक्रमित बंदियों के रखे जाने की व्यवस्था की गई है। जेल के अंदर कुल 8 वार्ड बने हैं। जेल के प्रभारी अधीक्षक सह एसडीओ विजय वर्मा के अनुसार पूर्व में 41 बंदियों की जांच की गई थी, जिसमें 34 बंदी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से बचे कैदियों की भी जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि संक्रमित बंदियों में एक की हालत गंभीर पाए जाने के बाद उसे सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कराया गया है। उन्होंने बताया कि जेल में रखे गए सभी संक्रमित बंदियों के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसके लिए सदर अस्पताल में प्रतिदिन रोस्टर के हिसाब से कार्य करने वाले चिकित्सक जेल आकर मरीजों की जांच कर रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग से जेल के अंदर स्टाफ नर्स की प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है।