भोपाल।
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा थाना अंतर्गत लाल पठार क्षेत्र के में गुरुवार की रात एक बच्चे को बचाने के लिए एक गहरे कुएं के पास पहुंचे करीब 30 लोग कुंए में गिर गए। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने अब तक 20 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि चार लोगों के शव बरामद किए गए है। विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य का मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर बताया कि गोताखोरों की मदद से लोगों को निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने घटना की उच्चस्तरीय जांच और पीड़ितों को हरसंभव चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर कवींद्र कियावत के साथ ही पुलिस महानिरीक्षक साई मनोहर भी मौके पर पहुंच चुके है।
जानकारी के मुताबिक, लाल पठार गांव गुरुवार रात करीब 9.00 बजे 13 साल का बच्चा संदीप परिहार कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे और कुएं पर बनी बाउंड्री वॉल पर खड़े हो गए। इसी दौरान बाउंड्री वॉल भरभराकर कुएं में जा गिरी। उसके साथ बाउंड्री वॉल पर खड़े 25-30 लोग भी कुएं में जा गिरे। कुएं की गहराई करीब 40 फीट बताई जा रही है और उसमें करीब 20-25 फीट तक पानी भरा हुआ था।
इसकी जानकारी मिलने पर ट्रैक्टर व अन्य साधन से 5 लोगों को तत्काल सुरक्षित निकाला गया। इस दौरान बचाव कार्य में लगे ट्रैक्टर व पानी निकालने वाला मोटर भी कुएं में गिर गया । देर रात तक कुएं का पानी निकालने की कवायद की गई। कुएं के पास से जेसीबी की मदद से नाली खोदी गई है। रात डेढ़ बजे कुएं का दस फीट पानी बाहर निकालने के बाद एनडीआरएफ की टीम कुएं में उतरी। कुएं में अब भी करीब 10 फीट पानी बचा है। कुएं में गिरा ट्रैक्टर निकाल लिया गया।इसके बाद प्रशासन जेसीबी और अन्य मशीन के जरिए राहत कार्य में जुटा है।