Sarhasa: सहरसा मानसी रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन में एक छड़ी में प्लास्टिक का सांप लटकाकर यात्रियों को भयभीत कर रील्स बनाना एक शख्स को बहुत महंगा पड़ गया।घटना के सात दिन बाद आरपीएफ ने आरोपी को खोज कर खगड़िया स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।आरोपी की पहचान ईश्वर कुमार डेविड के रूप में हुई है। आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया।

जानकारी अनुसार आरोपी ईश्वर कुमार डेविड पिता छोटेलाल चौधरी सिमरी बख्तियारपुर का निवासी है।घटना 19 जुलाई के मानसी स्टेशन की है। जहां सहरसा मानसी समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन में डेविड ने एक छड़ी में प्लास्टिक का सांप बांधकर यात्रियों को भयभीत कर रील्स बनाया।इसके बाद उसने रील्स बनाकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया, जिसके साथ आरोपी ने सहरसा जंक्शन का लोगो भी लगाकर फेसबुक और सोशल मीडिया पर वायरल किया।वही पैसेंजर ट्रेन में बैठे यात्री भी इस घटना को अचानक देखकर भयभीत हो गए। थोड़ी देर के लिए प्लास्टिक का सांप असली नजर आने के कारण ट्रेन में बैठे बच्चे भी काफी भयभीत हो गए।
यात्रियों ने इसकी शिकायत तुरंत आरपीफ को दी।आरपीएफ ने इसके बाद आरोपी को पकड़ने के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के निर्देशन में एक टीम तैयार की गई। टीम ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को आरोपित को खगड़िया स्टेशन पर देखा। आरपीएफ टीम ने खगड़िया पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं सहरसा पोस्ट पर लाया।आरपीएफ ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर खगड़िया रेल न्यायालय भेज दिया।