नवादा। अकबरपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर 51 किलो गांजा बरामद करते हुए तस्कर श्रीकांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में छापेमारी जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुलना गांव में की गई। इससे इलाके के तस्करो में हड़कंप है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि कुलना गांव में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती होने और उसकी तस्करी की सूचना मिली थी। इस सूचना पर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर तस्कर श्रीकांत सिंह को 51 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।
इसके पूर्व इसी थाने के पहाड़पुर गांव में भारी मात्रा में गांजे के साथ कमलेश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया गया था ।अकबरपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार अपराधियों के साथ ही अवैध कारोबारियों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर अभियान चला रखा है ।
उन्होंने पहाड़ की तलहटीओं से लेकर जंगली इलाकों में भी अवैध शराब माफियाओं तथा उग्रवादियों के विरुद्ध भी व्यापक छापेमारी अभियान चलाकर असामाजिक तत्वों में दहशत पैदा कर दी है। सूचना यह भी मिली है कि नवादा जिले के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती कर अवैध कमाई की जा रही है ।कई थानों की पुलिस गांजा कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर गाड़ी कमाई करने में जुटे हुए हैं।