औरंगाबाद। चलती बाइक में आग लगने से एक बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ की बताई गई है। मृतक की पहचान सिमरा थाना क्षेत्र के करमा बतसपुर निवासी सरपंच पाठक के रूप में की गई है। जबकि घायल नारायण पाठक उसके भाई है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी अनुसार नारायण पाठक अपने सगे लकवाग्रस्त भाई सरपंच पाठक के इलाज के लिए लूना मोपेड बाइक से औरंगाबाद के लिए निकले थे। इस दौरान एनएच-2 के कामा बिगह मोड़ के पास चलती बाइक में अचानक आग लग गई और दोनो आग की चपेट में आ गए। इस पर नारायण पाठक बाइक को रोक कर जान बचाने के लिए भाग पड़े, लेकिन उसके लकवाग्रस्त भाई सरपंच पाठक भागने में असफल रहे और आग में जिंदा जल गए।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदशियों को जब मामला समझ में आया और वे जलती मोपेड की ओर दौड़े तब तक वाहन पर सवार दोनो लोग आग में जलने लगे थे। हादसे में बुरी तरह जलकर एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा भी बुरी तरह झुलस गया। हादसे की जानकारी मिलने पर एनएचएआई के एम्बुलेंस से झुलसे हुए को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जाती है।