नवादा। बिहार में शराबबंदी को लेकर सरकार लगातार मुहिम चला रही है। वहीं माफिया शराब तस्करी के लिए लगातार नए नए तरीके अपना रहे है। रजौली थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम धमनी पंचायत के बुढ़ियासख पथ से एक आलू लदे एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार धंधेबाज वैशाली जिले के सुल्तानपुर गांव के गणेशी राय के पुत्र संजीत कुमार है, इनसे पूछताछ की जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि झारखंड के किसी इलाके से शराब लादकर वैशाली ले जाया जा रहा था। यह पथ धमनी बुढ़ियासाख पथ से जंगल से होकर गुजरता है और झारखंड कि सीमा में मिलता है।इसी का फायदा उठाकर शराब के धंधेबाज इस रास्ते से शराब की तस्करी करते हैं।
थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से जंगल के रास्ते एक पिकअप गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में अनुसंधान प्रभारी सतीश कुमार को पुलिस बल के साथ घेराबंदी के लिए भेजा गया। बुढ़ियासाख पथ से पिकअप गाड़ी संख्या बीआर 1 एबी 6628 को देखा गया ।पुलिस टीम को देखते ही वहां पर खड़े एक युवक भागने की कोशिश करने लगा। जिसे खदेड़ कर जवानों ने पकड़ लिया।
उसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई ।तोआलू के बोरे को हटाया गया तो शराब की पेटी दिखा। वहां से तुरंत गाड़ी को जब्त कर थाने पर लाया गया ।आलू हटाकर जो शराब की गिनती की गई तो उसमें ब्लैक बोर्ड कंपनी के 750 एमएल का 24 पेटी ,375 एमएल का 29 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। कुल 477 लीटर शराब बरामद हुआ है।