मुंबई।
अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच जारी तकरार थमने का नाम नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र सरकार में शामिल एनसीपी और कांग्रेस नेताओं के विचार भी अलग-अलग आ रहे है। कंगना लगातार ट्वीट कर मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे और शिवसेना पर हमलावर हो रही है। इधर मुख्यमंत्री के विरूद्ध अपमानजनक बयान के मामले में गुरूवार को फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ विक्रोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला वकील नीतिन माने की ओर से दर्ज कराया गया है। माने ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री का कोई लेनादेना नहीं है। अनाधिकृत निर्माण पर बीएमसी कार्रवाई करती है। इस बीच फिल्म अभिनेत्री के दफ्तर भवन के खिलाफ वीएमसी की कार्रवाई को लेकर न्यायालय में चल रही सुनवायी 22 सितंबर तक टाल दी गई है। इधर कंगना रनौत पूरी सुरक्षा के बीच अपने कार्यालय भवन में जाकर क्षति का मुआयना भी किया।