WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह ।
जमीन विवाद में भाईयों के बीच हुए विवाद में एक भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना रविवार की शाम गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनडीह गांव की है। मृतक की पहचान मोहनडीह निवासी डहरु महतो के रुप में की गई है। घटना को लेकर मृतक के पुत्र सनोज वर्मा ने थाने में आवेदन देकर अपने चाचा सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। घटना की सूचना पर गांडेय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार पांडेय ने बताया कि कि जमीन विवाद में हुई मारपीट में हत्या हुई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
घटना को लेकर मृतक के पुत्र सनोज वर्मा ने बताया की वह अपने पिता के साथ प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए अपने हिस्से की जमीन पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उनके चाचा शनीचर वर्मा, रामा वर्मा और सुदामा वर्मा मौके पर पहुंचे और जमीन पर काम करने से मना करने लगा। विरोधियों का कड़ा तेवर देख कर वह वहां से भाग गया। जिसके बाद तीनों भाइयों ने मिलकर उनके पिता को जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से लाठी – डंडों से पिटाई कर अधमरा कर दिया।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने घायल महतो को सीएचसी में भर्ती , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now