रांची।
अब राज्य का कोई भी पारा शिक्षक नहीं हटाए जाएंगे। इन्हें बिहार की तर्ज पर नियोजित किया जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने शनिवार को पारा शिक्षको के साथ हुई बैठक में यह घोषणा की है। यह बैठक पारा शिक्षको के स्थायीकरण, वेतनमान और कल्याण कोष के लिए बुलाई गई थी। बता दे कि राज्य में करीब 65 हजार पारा शिक्षक है। इससे पारा शिक्षको में खुशी है।
बैठक में शिक्षा मंत्री के साथ पारा शिक्षको की वार्ता में इस बात पर सहमति बनी है कि परीक्षा के आधार पर आकलन कर पारा शिक्षको का स्थायीकरण होगा। चर्चा के दौरान यह बात सामने आयी कि आंकलन परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए तीन अवसर मिलेंगे। हलांकि तीन बार में भी उत्तीर्ण नहीं होेने वाले को सेवा से नहीं हटाया जाएगा। निर्धारित वेतनमान सहित नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री मंगलवार को विभागीय अधिकारियों से बैठक भी करेंगे। इस संबंध में पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्य संजय कुमार दूबे ने बताया कि बैठक में कई विषयो पर सहमति बनी है और यह बैठक सकारात्मक रही है।