जमुई ।
झारखंड से सटे बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले के चौरा हॉल्ट पर शनिवार तड़के हथियारबंद वर्दीधारी एक नक्सलीयों ने धमकी देकर ट्रेनों का परिचालन रुकवा दिया। इस दौरान दहशत में आए स्टेशन मास्टर व अन्य कर्मी स्टेशन छोड़कर भाग खड़े हुए। इस घटना में करीब 1 घंटा 40 मिनट परिचालन बाधित रहा। घटना की सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने मामले की जांच करते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया।
जानकारी अनुसार तड़के 3.32 बजे वर्दीधारी नक्सली चौरा हॉल्ट पर पहुंचे। एक नक्सली एकाएक रेलवे स्टेशन मास्टर विनय कुमार के कमरे में घुस गया और ट्रेनों का संचालन तुरंत बंद करने की धमकी दी। उसने हॉल्ट स्टेशन को बम से उड़ाने की भी धमकी दी। इससे रेलकर्मी दहशत में आ गए और ट्रेनों का संचालन बंद करवा दिया। इसके बाद नक्सलियों ने स्टेशन मास्टर को कंट्रोल रूम और पुलिस को जानकारी देने को कहा। इस पर स्टेशन मास्टर ने दोनों जगहों पर सूचना दे दी। फिर स्टेशन मास्टर सहित अन्य रेलकर्मी स्टेशन छोड़कर भाग गए।
इस दौरान हिमगिरी एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही। रेल अधिकारी ने घटना की जांच करते हुए सब ओके पाने के बाद सुबह 5.12 बजे ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाया। जमुई के एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मालूम हो कि नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं । इस परिप्रेक्ष्य में दहशत फैलाने की कोशिश की है।