पटना।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को ग्राम परिवहन योजना के तहत बिहार के लोगों को 350 एंबुलेंस की सौगात दी है । यह सौगात कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी को लेकर दी गई है। इसके अलावा पटना में प्रदूषण नियंत्रण को लेकर 50 सीएनजी बस सेवा की भी शुरुआत की गई ।मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि एंबुलेंस से बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार होगा और लोगों को सहूलियत होगी।वही प्रखंड स्तर पर इलाज में हो रही देरी पर नियंत्रण होगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही 800 एंबुलेंस और दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 534 प्रखंडों में 2- 2 एंबुलेंस देने की व्यवस्था के तहत कार्य शुरू किया गया है।
नीतीश कुमार ने कहा कि हर प्रखंड में दो एंबुलेंस सेवा के तहत कुल 1068 एंबुलेंस की खरीदी को लेकर कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत एससी एसटी समुदाय के लोगों को एंबुलेंस खरीदने के लिए दो लाख तक अनुदान मिलेगा। इससे सड़क दुर्घटनाओं के शिकार लोगों को भी एंबुलेंस से सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीएनजी बसों के जरिए पटना के हवा को प्रदूषण मुक्त बनाना हमारा लक्ष्य है। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम, परिवहन मंत्री सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।