बोकारो।
जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत लेटगोड़ा में एक व्यक्ति धनीराम मांझी 35 वर्ष का शव सोमवार की देर शाम को सड़क के किनारे लावारिस हालत में मिला है। उसके सिर और पैर पर जख्म के निशान मिले हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि धनीराम की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतक की पत्नी फुल मनी देवी ने पुलिस को बताया कि गत वर्ष उनके पति के साथ रिश्तेदारों का जमीनी विवाद हुआ था। इसको लेकर रिश्तेदारों के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई थी। उसके पति ने रिश्तेदारों को केस करने की धमकी दी थी। उसने हत्या में उनके रिश्तेदारों के हाथ होने की आशंका जताई है। जरीडीह थाना के पुलिस निरीक्षक रूसतम ने बताया कि मृतक बालीडीह में मजदूरी करता था। प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय हो कि धनी राम मांझी की सास पार्वती देवी की मौत एक दिन पूर्व रविवार को हुई थी। पार्वती देवी की हत्या का आरोप उसके छोटे बेटे परमेश्वर मांझी पर लगा है। इस मामले में आरोपित को जेल भेजा गया है।