कोडरमा ।
अपने 3 दोस्तों के संग तिलैया डैम में पिकनिक मनाने आए बिहार के बक्सर जिले के प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार की सर्विस पिस्टल से चली गोली से हुई एक दोस्त निखिल रंजन की माैत के मामले में मृतक के पिता पिता ऋषिदेव प्रसाद सिंह ने डीएसपी आशुतोष व उनके दोस्त सौरभ कुमार और सुरज कुमार पर पुरानी रंजिश में उनके पुत्र की गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पिता बिहार के गया जिले के चेरखी थाने में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर है। पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि आशुतोष कुमार के साथ उनके पुत्र के साथ दो-तीन वर्षो से रंजिश चल रहा था। पूर्व में भी एक बार पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में घरवालों को पैसा चुकाने पड़े थे। फिर आशुतोष नए तरीके से निखिल से पैसे की मांग कर रहा था। इस कारण से निखिल परेशान रहता था दोस्ती भी तोड़ना चाहता था। 8 जुलाई को शाम 6 बजे आशुतोष उनके पुत्र को बिहारशरीफ से इंगेजमेंट में ले जाने की बात कहकर घर से बुलाकर ले गया था। आवेदन में उन्होंने डीएसपी आशुतोष के अलावा 2. सौरभ कुमार (27 वर्ष), पिता अरविंद सिंह, महावीर नगर, दशरथा पश्चिम, थाना बेऊर पटना, 3. सूरज कुमार, (28 वर्ष), पिता राजकुमार यादव, गिरिडीह बाइपास रोड, कोडरमा को भी ओरोपी बनाया है। मृतक के पिता ने डीएसपी आशुतोष पर उनकी सर्विस पिस्टल से निखिल की गोली मारकर हत्या का आरोप लगाया है।
जवाहर घाट के निकट फिसरी जंगल में प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष अपने दोस्तों के साथ पिकनिक के दौरान खुब शराब का सेवन किया था। शनिवार को घटनास्थल पर पहुॅची पुलिस ने मौके से शराब की खाली बाेतल सहित पत्तल बरामद किया है। वहां पत्थरों से बने चुल्हा खाना बनाकर पिकनिक करने के साक्ष्य मिले है।
मृतक के पिता के आवेदन पर पुलिस ने प्रोबेशनर डीएसपी आशुतोष कुमार सहित उनके दोस्त सौरभ कुमार वसूरज कुमार के खिलाफ भादवि की धारा 302 एवं 120 बी के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने डीएसपी सहित उनके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त पिस्टल को जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी सोनी प्रताप ने बताया की सभी को कोविड जांच के बाद जेल भेजा जाएगा। वहीं मृतक युवक का शनिवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।