गढ़वा।
आपसी कलह को लेकर पति ने शनिवार की सुबह भंडरिया थाना क्षेत्र के बड़गड़ ओपी अंतर्गत जंगल में अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी के शव को झाड़ियों में छिपाकर भाग निकला, जिसे पुलिस ने उसी दिन शाम को बरामद कर लिया गया है। बाद में आरोपी पति ने खुद अपने साले को फोनकर हत्या की बात बताई। मृतका की पहचान बनुआ निवासी योगेंद्र सिंह की पत्नी कांति देवी(27) के रूप में की गई है। पुलिस आरोपी पति की तलाश में जुटी है।
बड़गड़ ओपी प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि कांति देवी की शादी आठ वर्ष पूर्व मेराल थाना क्षेत्र के बनुआ गांव निवासी योगेंद्र सिंह के साथ हुई थी। एक वर्ष पूर्व योंगेंद्र ने आपसी कलह के कारण अपनी पत्नी को बुरी तरह से पिटाई की थी। इसके बाद वह अपने पिता के साथ अपना नैहर महुआ टिकर चली गई थी। पिटाई के भय से वह अपना ससुराल नहीं जाना चाहती थी, जबकि पति योगेंद्र अपना घर जाने के लिए उस पर दबाब बनाता था। आरोपी पति कुछ दिनो से अपने ससुराल में ठहरा हुआ था। इस बीच जंगल से लकड़ी लाने के बहाने आरोपी अपनी पत्नी को लेकर जंगल पहुंचा और वहां हत्याकांड को अंजाम दिया।