पलामू।
ब्राह्मण समाज हमेशा से समाज का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं और वह हमारे कुल गुरु रहे हैं। उक्त बातें समाजसेवी रामदास साहू ने कहा। वे बुधवार को लेस्लीगंज जगतपुरवा में आयोजित शहीद युगंबर दीक्षित के 22 वीं शहदत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहीद युगंबर दीक्षित के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। साहू ने कहा कि शहीद दीक्षित की तरह ही लाखों सैनिक हमारे वतन की रक्षा कर रहे हैं। उनकी वीरता और शहादत के कारण ही देश हम और आप सुरक्षित हैं। इस दौरान रामदास ने जगतपुरवा मोड़ पर अधूरे पड़े शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए ₹1 लाख देन एवं मंदिर निर्माण कार्य पूरा कराने की घोषणा की।
समाजसेवी साहू ने युगंबर दीक्षित के आदम कद पर माल्यार्पण भी किया। इसके पूर्व 11 ब्राह्मणों द्वारा गगनभेदी शंखनाद के साथ रामदास साहू का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष सीताराम दुबे और संचालन संत कुमार तिवारी ने किया। मौके पर प्रेम गिरी ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत की। कार्यक्रम में शहीद के भतीजा राहुल दीक्षित, शिवगुरु धनंजय राम, आजसू केंद्रीय सचिव बबलू गुप्ता, परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रदेश संरक्षक नवीन तिवारी, पूर्व सैनिक बृजेश शुक्ला ,भास्कर दुबे ,राम प्रकाश तिवारी, जितेंद्र शुक्ला, मुखिया गीता देवी, नवल किशोर राय सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।