रांची।

आजसू पार्टी में मंगलवार को पूरे राज्य में संकल्प दिवस मनाते हुए रक्तदान शिविर और पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया । पार्टी कार्यालय में केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों और झारखंड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर महतो ने कहा कि समर्पण की गाथा को पढ़ाते हुए रक्तदान शिविर लगाए गए है।
सुदेश ने कहा कि पश्चिम बंगाल के जनमत से वृहद झारखंड की सोच को पुनर्स्थापित करने का बल मिला है। झारखंडी भावना वाले हिस्से के लोगों के हक और अधिकार के लिए आजसू बड़े आंदोलन का नेतृत्व करने जा रही है। वृहद झारखंड में आने वाले उड़ीसा के हिस्से में भी पार्टी जनमत संग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि कोविड के कारण उपजी समस्याओं से निपटने में सरकार विफल रही है। कोरोना से मरनेवाले लोगों के परिवार की सूची तैयार कर आजसू उन्हें न्याय दिलाने का निर्णायक लड़ाई लड़ेगी। झारखंड के दबे कुचले लोगों को एक लूटकर वृहद झारखंड की रूपरेखा तैयार की जाएगी।