बोकारो।

सेक्टर 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत सिटी सेंटर स्थित आनंदा होटल के एक कमरे में 25 वर्षीय युवती श्वेता कुमारी ने मंगलवार को दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली। शव के पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें सत्येंद्र नामक युवक पर बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। होटल का कर्मी जब रूम सर्विस देने कमरे में गया तो उसे खुदकुशी की जानकारी मिली। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। मृतक सेक्टर 9 की रहने वाली थी।
जानकारी अनुसार युवती मंगलवार की सुबह 5 बजे पहुंची थी। उसने यह कहते हुए कमरा लिया था कि उस के पिता बोकारो से रिटायर हुए हैं और धनबाद में रहते हैं। उनके कुछ कागजात का काम करने के लिए यहां आई है। तो इस पर आधार कार्ड लेकर उसे कमरा नंबर 303 उपलब्ध करा दिया गया था । थाना प्रभारी विनोद गुप्ता ने बताया कि युवती ट्यूशन पढ़ने की बात कहकर घर से निकली थी। वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि परिजनों ने अभी किसी के ऊपर शक जाहिर नहीं किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।