रांची।

घरेलू विवाद में व्यक्ति ने शनिवार को अपनी ही पत्नी की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। हत्याकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया है। मामला जिले के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरावती कॉलोनी की है। पुलिस हत्यारे पति की तलाश में जुटी है। जानकारी अनुसार आरोपी वसंत नायक खूंटी के शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में क्लर्क पद पर तैनात है। उसका अपनी पत्नी रेखा देवी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसको लेकर उसने शनिवार को पहले अपनी पत्नी को जहर देकर मारने का प्रयास किया। पर वह असफल रहा। इससे आक्रोशित वसंत नायक ने पास रखे हथौड़े से मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया।
हत्याकांड की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही है। बताया गया है कि हत्याकांड को अंजाम देने के पूर्व आरोपी ने अपने बच्चे को घर से बाहर घूमने के लिए भेज दिया था। उल्लेखनीय हो कि इस साल जनवरी में एसीबी की टीम ने वसंत नायक को एक चाय की दूकान में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।