कोडरमा।
गया-धनबाद रेलखंड के ग्रैड कॉर्ड सेक्शन पर शनिवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया। सेक्शन के बसकटवा ब्लॉक हाल्ट एवं नाथगंज के बीच KM 414/44 पर डाउन लाईन में हुई लैंडस्लाडिंग के कारण बोल्डर व मलवा ट्रैक पर गिर गया। जिसके कारण वहां से गुजर रही नईदिल्ली- रांची राजधानी स्पेशल ट्रेन संख्या 02242 का इंजन बाेल्डर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। हलांकि राहत की बात यह रही की ट्रैन के सभी पैंसेजर सुरक्षित है। घटना में किसी के घायल होने की खबर नही है। जानकारी अनुसार घटना के वक्त ट्रेन 60 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी। ट्रैक पर बोल्डर देख ड्राइवर के द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाया गया।
रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाडिंग के कारण 02314 नई दिल्ली सियालदह राजधानी स्पेशल को गुरपा स्टेशन ,, 03126 गाजीपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनो को आसपास के विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही। सुबह 8.05 बजे इंजिनियरिंग विभाग के द्वारा ट्रैक को क्लीयर किए जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरु किया गया। नईदिल्ली- रांची राजधानी स्पेशल ट्रेन के क्षतिग्रस्त हुए इंजन में गंझडी से एक बैंक पॉयलेट को जोड़कर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। गौरतलब हो की घाट सेक्शन काफी धुमावदार है। दोनों तरफ पहाड़ होने के कारण अक्सर बरसात के दिनों में ट्रैक पर पत्थर गिरने की घटना होती रहती है। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ प्रभात मिश्रा ने बताया कि गझंड़ी स्टेशन के पीडब्ल्यूआई इंस्पेक्टर ने घटना की सूचना धनबाद रेल मंडल को दी। इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। गौरतलब हो की एक दिन पूर्व कोडरमा-हजारीबाग रेलखंड पर जवाहर घाट के समीप पहाड़ का मलवा ट्रैक पर गिर गया था। घटना में कोडरमा-बरकाकाना पैंसेजन ट्रेन के ड्राइवर की सुझबुझ से एक बड़ा हादसा टल गया था।