रांची।

अवैध बालू कारोबार के खिलाफ बुंडू थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की रात को बिचाहातु गांव में भारी मात्रा में डंप बालू जब्त किया है। अवैध बालू कारोबार से जुड़े बालू माफियाओं द्वारा बूढ़ाडीह और सूटीलौंग घाट से बिना अनुमति के अवैध तरीके से उत्खनन कर बालू डंप कराए जा रहे थे। जानकारी अनुसार पुलिस को अवैध तरीके से बालू का उत्खनन और कारोबार की जानकारी मिली थी। सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने देखा कि बिचाहातु गांव के पास ट्रैक्टर से बालू डंप कराया जा गया है।
ग्रामीणों से पूछताछ पर पुलिस को पता चला कि सभी बालू श्याम सिंह महतो, भोला चक्रवर्ती और कार्तिक महतो ने डंप कराया है। इस पर पुलिस ने चौकीदार के माध्यम से तीनों व्यक्तियों को उपस्थित होकर दस्तावेज दिखाने का निर्देश दिया। पर वे नहीं आए और ना कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया। इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई कर श्याम सिंह महतो का 40 हाईवा, भोला चक्रवर्ती का 15 हाईवा और कार्तिक महतो का 45 हाईवा डंप बालू जप्त कर लिया। पुलिस इस मामले में तीनों अवैध कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है। अवैध तरीके से उत्खनन कर बालू को माफियाओं को बेचते थे। जबकि माफियाओं द्वारा चोरी-छिपे रांची और जमशेदपुर बालु भेजे जा रहे थे। इससे सरकार को भारी राजस्व की क्षति हो रही थी।