चाईबासा।

पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले की पुलिस ने सरजामबूरु और तुमबाहाका क्षेत्र में भाकपा माओवादियों के खिलाफ सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, कोबरा एवं जिला बल द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के दौरान हुए मुठभेड़ के बाद गुरुवार को पुलिस ने इसमें शामिल एक नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पकड़े गए नक्सली की पहचान आबील कोड़ा के रुप में की गई है। वह भाकपा माओवादी के अजय उर्फ बुधराम तथा मोछू उर्फ मेहनत के नक्सली दस्ते से जुड़ा है। सर्च अभियान के दौरान नौ मोबाइल, छह काला पिट्टू, दो पीस काला डांगरी, दो पीस काला प्लास्टिक, तीन पीस ब्लू प्लास्टिक, छाता, चुडा़ 10 किलो, चना 10 किलो, पानी का जरकिन, काफी मात्रा में खाना बनाने का मसाला, खाना –पीना का सामान, कपड़ा और बर्तन सहित अन्य सामान बरामद किये गये है।
एसपी अजय लिंडा ने शुक्रवार को बताया कि सात जून से 10 जून तक सीआरपीएफ और पुलिस बल की ओर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था। अभियान के क्रम में नौ जून को पुलिस और नक्सलियों के बीच टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगडाहातु के गोरुबाग पहाड़ी में मुठभेड़ हुआ था। मुठभेउ़ में पुलिस को भारी पड़ता देखकर नक्सली भाग खड़े हुए थे। एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में एएसपी अभियान उमेश कुमार, सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के पिन्टू यादव, रोहित कुमार सहित सीआरपीएफ और जिला बल के जवान शामिल थे।