गिरिडीह।

देवरी थाना क्षेत्र के चतरो-चकाई मेन रोड पर सुखलजोरिया मोड़ के पास बुधवार की देर रात बाईक सवार तीन अपराधियों ने धान कारोबारी उपेंद्र साव से 1.17 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कारोबारी के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर देवरी थाना प्रभारी संतोष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जानकारी ली।
पीड़ित कारोबारी देवरी के उसको गांव के रहने वाले है। घटना की जानकारी देते हुए कारोबारी उपेंद्र साव ने बताया की बुधवार की देर रात वह बंगाल के बर्दवान से धान बेंच कर ट्रक से चतरो लौटा था और घर जाने के लिए सुखलजोरिया मोड़ के पास उतर गया था। इसी दौरान तीन बाइक सवारों ने उसपर हमला कर दिया। और मारपीट करते हुए रुपए लूटकर फरार हो गया। घटना में शामिल तीनों अपराधी चेहरे पर मास्क पहने थे। कारोबारी ने किसी भी अपराधी का चेहरा पहचानने से इंकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।