रांची।

रांची पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन PLFI के एरिया कमांडर सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गिरफ्तार उग्रवादियों में एरिया कमांडर कुंवर उरांव, रवि मिंज, मुन्ना उरांव उर्फ संतु उरांव, नरेश उरांव उर्फ पाल्टा और अमृत किस्पोट्टा शामिल हैं। इनके पास से एक स्कूटी , लूटा हुआ एक बजाज डिस्कवर बाइक , एक पिस्टल, पांच जिंदा गोली, पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन का पर्चा, छह पीस मोबाईल, एक जियो कंपनी का राउटर, दो पल्सर बाइक, एक अपाची बाइक, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के एरिया कमांडर कुंवर उरांव अपने अन्य सहयोगियों के साथ विध्वंसक कार्रवाई, लेवी वसूलने, और क्षेत्र विस्तार करने के लिए बॉयोडायवर्सिटी पार्क के आस-पास योजना बना रहा है। सूचना पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में उक्त स्थान पर छापेमारी की गयी। जहां से पांचों को गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी झा ने बताया कि कुंवर उरांव के निशानदेही पर नगड़ी थाना क्षेत्र के चेटे जंगल में अन्य पीएलएफआइ उग्रवादियों के जमा होने की सूचना पर पुलिस बल की ओर से छापेमारी की गयी। इस दौरान पीएलएफआइ के राजेश गोप उर्फ टीटी और तिलेश्वर गोप के दस्ते के साथ पुलिस का मुठभेड़ हु़आ, जिसमें पीएलएफआइ दस्ता के सुजीत कच्छप उर्फ टीटी, राहुल कच्छप, कांडे मुंडा उर्फ अमर मुंडा तीनों कर्रा और लापुंग निवासी अंकित सिंह भागने में सफल रहे। मुठभेड़ में पुलिस बल की ओर से 18 राउंड और उग्रवादियों की ओर से दस राउंड फयरिंग की गयी। गिरफ्तार उग्रवादियों के खिलाफ रांची के अलग-अलग थानों में 14 मामले दर्ज है।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए एरिया कमांडर ने दो जून को केला रीपनिंग चैंबर के मैनेजर साहिल खान से नगड़ी में पांच लाख की रंगदारी मांगने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पीएलएफआइ के राजेश गोप के नाम पर रंगदारी की मांग की थी। नगड़ी एरिया के जोनल कमांडर पुनई उरांव के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद और सुल्तान के गिरफ्तार होने के बाद नगड़ी में कुंवर उरांव अपना राज स्थापित करने में जुटा था। 2020 में भी लेवी लेने के मामले में कुंवर उरांव को ईटकी से गिरफ्तार किया गया था। छापेमारी में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, ओपी प्रभारी बैजनाथ कुमार, एएसआई नीरज कुमार, अनिमेष शांतीकारी सहित क्युआरटी टीम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थें।