गिरिडीह।

मारपीट के मामले में आरोपी को पकड़ने गई पुलिस के द्वारा घर के वृद्ध , महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट व बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। घटना सरिया थाना क्षेत्र की ठाकुरबाड़ी इलाके की बतायी गई है। वही मामले के सामने आने के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को इसकी जानकारी देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी अनुसार गत 5 जून को ठाकुरबाड़ी की एक महिला ने सोमर पंडित के बेटे अजय पंडित के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया था। महिला ने आवेदन में अजय पंडित के साथ घर की कुछ महिलाओं पर भी मारपीट का आरोप लगाया था। यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है। आवेदन देने के बाद महिला अपनी जान-माल को खतरा बताते हुए थाने में ही रुक गई थी। आवेदन के आधार पर जांच के लिए थाना के तीन सिपाही देर रात नौ बजे ठाकुरबाड़ी गए थें। आरोप है की पुलिस अजय पंड़ित की खोज करने के दौरान आरोपी के पिता सोमर पंडित को पीटना शुरु कर दिया। इस दौरान सोमर पंडित को बचाने के आयी महिलाओं व बच्चों को भी जमकर पीटा गया।आरोपी के परिवार के अनुसार घटना का वीडियो बना रहे वहां के स्थानीय व्यक्ति की भी पिटाई की गयी।
वहीं मामले में पुलिस ने महिलाओं पर बदसलूकी और जवानों को थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि अजय पंडित के घर की महिलाएं सिपाहियों के साथ उलझ पड़ी थी। पुलिस ने मारपीट की घटना से इंकार किया है।