पटना।
बिहार पुलिस ने शनिवार को पटना के बेऊर ,मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस और मोतिहारी के सेंट्रल जेल सहित अन्य जेलो में छापेमारी कर कई आपतिजनक सामग्री बरामद की है। एसपी और सदर एसडीओ के नेतृत्व में पटना के बेऊर जेल मे सुबह साढ़े चार बजे से लगातार तीन घंटे तक छापेमारी की गई। छापेमारी में जेल के अंदर से पांच मोबाईल, चार्जर, गांजा सहित कई आपत्तिजनक चीेजे मिली है। जबकि मोतिहारी सेंट्रल जेल में सदर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर एक सिम और एक पेन ड्राइव बरामद की गई है। जबकि गया सेंट्रल जेल और मुजफ्फरपुर के शहीद खुदी राम बोस सेंट्रल जेल से किसी तरह का कोई आपति जनक सामान नहीं मिलने की सूचना है। मालूम हो कि इसके पूर्व जिलाधिकारी के नेतृत्व में बेउर जेल में छापेमारी कर काफी संख्या में मोबाईल और आपतिजनक चीजे बरामद की गई थी। इस पर जेल अधीक्षक और जेलर दोनो को निलंबित किया गया था।