पटना ।
बीजेपी ने एमएलसी टुन्ना पांडेय को पार्टी से निलंबित कर दिया है। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में एक चिट्ठी जारी कर इसकी घोषणा की गई। बता दें कि एमएलसी टुन्ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। पार्टी की अनुशासन समिति ने पांडे को दस दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा था। मालूम हो की एमएलसी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अपने ही पार्टी भाजपा के खिलाफ बयानबाजी की थी।
टुन्ना पांडेय ने 31 मई को सिवान के पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन की साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनको सच बोलने की सजा मिली है। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। पांडेय ने कहा था कि नीतीश कुमार एक बार दूसरी नंबर की पार्टी और उसके बाद तीसरी नंबर की पार्टी होने के बाद मुख्यमंत्री बने, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वे परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं। अपनी उक्त टिप्पणी के बारे में ट्वीट करते हुए पाण्डेय ने कहा था, मैंने जो कहा सच ही कहा, इस बार के भी हुए विधानसभा चुनाव में भी जनता ने तेजस्वी यादव जी को अपना मत देकर चुना था लेकिन सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करके नीतीश जी आज सत्ता में राज कर रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि टुन्ना पांडेय की नजदीकी राजद के साथ बढ़ी है। वे सिवान से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने की कवायद में हैं।