दुमका।
फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले युवक को मसलिया थाना पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव के ग्रामीणों ने उसे धरकर सोमवार को पुलिस के हवाले किया था। आरोपी के पास से पुलिस का नंबर प्लेट लगी स्कूटी, प्रेस कार्ड, एटीएम कार्ड बरामद हुआ है। सदर इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जामताड़ा जिले के मिहिजाम निवासी आरोपी युवक ने अपना नाम मुन्ना डोम उर्फ एमके सिंह बताया है। जिसकी पुष्टि की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक फर्जी अधिकारी बनकर ई- पास के बहाने राहगीरों से पैसे वसूली कर रहा था। इसके अलावा नौकरी के नाम समेत अन्य कार्यों को लेकर भी डेढ़ लाख की वसूली की है। 15 – 20 दिनों में पालाजोरी व मसलिया थाना क्षेत्र के कई जगहों पर 500 रुपये से तीस हजार रुपये तक वसूली कर चुका है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।