गया।
बेटी- बहनों के साथ लगातार हो रही छेड़खानी की घटनाओं से तंग आकर गुरारु प्रखंड के रोना गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को स्टेट हाईवे 69 अहियापुर मार्ग को जाम कर दिया। रोड जाम से मार्ग पर भारी संख्या में वाहनों की कतार लग गई। कोच थाने की पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि शंकर बिगहा के युवकों की हरकत लगातार जारी है। 2 दिन पूर्व गांव की एक लड़की अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थी । इस क्रम में शंकर बिगहा के पास कुछ लड़कों ने लड़की पर फब्तियां कसी। तो भाई ने जब विरोध किया तो युवकों ने उसे बुरी तरह से पीट डाला।
ग्रामीणों ने बताया कि इसके पूर्व भी शंकर बिगहा के युवकों ने रोना गांव के एक युवक को रास्ते में रोककर धुनाई कर दी थी। यह भी लड़की के साथ छेड़खानी से जुड़ा मामला था। ग्रामीणों का कहना है कि छेड़खानी की शिकार युवती दहशत के माहौल में जी रही है। युवकों की हरकत से तंग आकर सड़क जाम का फैसला दोषियों की गिरफ्तारी के लिए की गई है। उधर बताया गया कि सड़क जाम के दौरान दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को सुनकर आरोपित लड़के फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन ग्रामीणों को दी है।